जनपद जौनपुर की कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए वारंटीओं की धर-पकड़ जोरो पर
जनपद जौनपुर की कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए वारंटीओं की धर-पकड़ जोरो पर
जौनपुर /बताते चलें कि अपराध/अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में जनपद के थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 05 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसका थानावार विवरण निम्न प्रकार है:-
थाना बदलापुर
थाना बदलापुर पुलिस द्वारा मु0नं0-223/2012 अ0सं0-167/10 धारा 135 विद्युत अधिनियम के वारंटी अभियुक्त राजनाथ यादव पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम मिरशादपुर थाना बदलापुर जौनपुर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है ।
*थाना पवारा*
1.थाना पवारा पुलिस द्वारा मु0नं0-525/16 धारा-363/366/376 भा0द0वि0 व ¾ पाक्सों एक्ट के वारण्टी अभियुक्त गुलाब बिन्द पुत्र तीर्थराज बिन्द नि0 मड़वा दोदक थाना पवाँरा जनपद जौनपुर व मु0नं0-4608/16 धारा-323/325/506 भा0द0वि0 के वारण्टी अभियुक्त धीरज यादव पुत्र महाबल यादव नि0 ऊँचडीह थाना पवांरा जौनपुर को गिरफ्तार किया गया ।
थाना महराजगंज
थाना महराजगंज पुलिस द्वारा मु0नं0-0463/21 स्टेट बनाम कर्मराज धारा-323/504 भा0द0वि0 थाना महराजगंज जनपद जौनपुर से सम्बन्धित वारण्टी रमेश पुत्र कर्मराज निवासी अहिरौली थाना महराजगंज जनपद जौनपुर, को उसके घर अहिरौली से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
थाना खेतासराय
थाना खेतासराय पुलिस द्वारा वारंटी बद्री प्रसाद पुत्र स्व0 मेवालाल निवासी मोहम्मदाबाद थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है ।
नोट- जनपद में अभियान के तहत कुल 05 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
