वनवासी समाज का लड़का किया गांव का नाम रोशन
वनवासी समाज का लड़का किया गांव का नाम रोशन
उत्तर प्रदेश जौनपुर के थाना चंदवक के अंतर्गत ग्राम सभा जमुआ के वनवासी समाज का लड़का किया गांव का नाम रोशन बाबूलाल बनवासी क्षेत्र पंचायत बीटीसी स्कूल में स्वतंत्र दिवस के अवसर पर सबसे पहले लड़के ने संविधान के बारे में सभी मास्टर को बताया अगर संविधान ना होता तो आज हमें गोल्ड मेडल ना मिलता डॉ बी आर अंबेडकर जी कोटि-कोटि नमन करते हुए मैं अपने गांव के प्रधान जी को धन्यवाद करना चाहता हूं जरूरत समय पर हमारे लिए हमेशा मदद करते हैं पढ़ने लिखने में कोई समस्या होता है तो प्रधान नीलम देवी पत्नी मिथिलेश कुमार मदद करते हैं आज जो गोल्ड मेडल मिला है प्रधान जी का आशीर्वाद है|
