यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब एक्सप्रेस ट्रेनों में मनोरंजन की पूरी व्यवस्था करेगा रेलवे
यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब एक्सप्रेस ट्रेनों में मनोरंजन की पूरी व्यवस्था करेगा रेलवे
आजमगढ़. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। अब रेल यात्रा में यात्रियों को बोरियत महसूस नहीं होगी। यात्रा कब पूरी हो जाएगी, लोगों को पता ही नहीं चलेगा। कारण कि अब यात्री मनोरंजन के साथ सफर का आनंद ले सकेंगे। उन्हें देश विदेश की हर अपडेट भी मिलती रहेगी। कारण कि रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों की एसी कोचों में एलईडी टीवी लगाने का फैसला किया है। प्रथम चरण में शुक्रवार को 12531/12532 नंबर की लखनऊ-गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस में शुरुआत भी हो गई।
अधिकारियों के मुताबिक यात्री टीवी के माध्यम से डिजिटल ऑडियो और वीडियो आउट ऑफ होम, समाचार, सूचना तथा खेल आदि का सजीव प्रसारण देख और सुन सकेंगे। इस योजना के अंतर्गत पूर्वाेत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल प्रशासन को प्रति वर्ष 350000 रुपये की आमदनी होगी। लखनऊ मंडल प्रशासन ने इनोवेशन नान फेयर रेवेव्यू आइडिया स्कीम के अन्तर्गत चार ट्रेनों में यात्रियों के मनोरंजन के लिए एसी कोचों में एलईडी टीवी लगाने का फैसला किया है। लखनऊ जंक्शन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12532 इंटरसिटी एक्सप्रेस से इसकी शुरुआत हो चुकी है। जल्द ही 15069/15070 नंबर की गोरखपुर-ऐशबाग इंटरसिटी, 12529/12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस तथा 12583/12584 नंबर की लखनऊ जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल डबल डेकर के कोच में एलईडी टीवी की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।
अगले चरण में इसका विस्तार किया जाएगा। सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी कोच में टीवी लगाने की योजना है। इससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। रेलवे परामर्शदात्री समिति पूर्वोत्तर रेलवे के सदस्य सुरेश शर्मा का कहना है कि यह एक बेहतर पहल है। इससे यात्रा के दौरान होने वाली बोरियत से निजात मिलेगी। ट्रेेन में हम देश विदेश की जानकारी से अपडेट भी रहेंगे। आज मोबाइल के जरिए यात्री खुद को अपडेट रखने का प्रयास करते है लेकिन ट्रेन में नेटवर्क समस्या के कारण भारी दिक्कत होती है। अब इस योजना से लोगों को लाभ मिलेगा।
