जौनपुर/ मरने वाले परिवार से मिले राज्यमंत्री,दिए सहयोग राशि व कराए उपचार की व्यवस्था

जौनपुर/ मरने वाले परिवार से मिले राज्यमंत्री,दिए सहयोग राशि व कराए उपचार की व्यवस्था

जौनपुर/ मरने वाले परिवार से मिले राज्यमंत्री,दिए सहयोग राशि व कराए उपचार की व्यवस्था

जौनपुर/ शहर के रिहायशी इलाका रोजा अर्जन वार्ड में बीते गुरुवार की रात में दो मंजिला जर्जर मकान के गिर जाने से मकान के अंदर मौजूद 5 लोगों की मलबे में दबकर  मृत्यु हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । घटना की जानकारी होने पर शहर के विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करके इस घटना की जानकारी दी मुख्यमंत्री ने घटना को गंभीरता से लिया और जिला प्रशासन को त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने जिलाधिकारी को फोन करके राहत कार्य में तेजी और घायलों को तुरंत संमुचित इलाज कराने का प्रबंध करने का निर्देश दिया ।

आज लखनऊ से चलकर आवास व शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव सीधे घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने परिवार के लोगों को इस हृदय विदारक घटना की गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैंघटनास्थल पर एडीएम और तहसीलदार सदर और सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थेराज्य मंत्री द्वारा सभी मृतकों के बारिश को चार400000 ( चार लाख) का प्रमाण पत्र दिया