योगी सरकार ने पेश किया 33 हजार 769 करोड़ का अनुपूरक बजट
योगी सरकार ने पेश किया 33 हजार 769 करोड़ का अनुपूरक बजट
उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की सोमवार, 5 दिसंबर से शुरुआत हो गई है। पहले दिन सदन में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सरकार ने अनुपूरक बजट पेश किया।
सुरेश खन्ना ने पेश किया अनुपूरक बजट
विधानसभा में उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 33 हजार 769 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया। सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि अनुपूरक बजट में 14,000 करोड़ की नई मांगें शामिल की गई हैं। इसमें सबसे ज्यादा 8000 करोड़ रुपए औद्योगिक विकास प्राधिकरणों को निजी इंडस्ट्रियल पार्क में विकसित करने के लिए दिए गए हैं।
बजट पर चर्चा कल
अनुपूरक बजट पेश करने के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। मंगलवार को ही चर्चा होगी। यह सत्र 5 से 7 दिसंबर तक चलेगा।
मुलायम सिंह को दी गई श्रद्धांजलि
सत्र की शुरुआतच होने के बाद सदन में दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और तीन पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी गई है। सीएम योगी ने कहा सदन में कहा कि भारत की राजनीति में मुलायम सिंह का बड़ा योगदान है। मुलायम सिंह यादव तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर रहे। उनके निधन से भारतीय राजनीति के एक संघर्षशील युग का अंत हुआ है। मैं उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की कामना करता हूं।
