प्रधानाध्यापक निलंबित, कम्पोजिट विद्यालय के ग्रांट का गलत कर रहे थे इस्तेमाल

प्रधानाध्यापक निलंबित, कम्पोजिट विद्यालय के ग्रांट का गलत कर रहे थे इस्तेमाल

प्रधानाध्यापक निलंबित, कम्पोजिट विद्यालय के ग्रांट का गलत कर रहे थे इस्तेमाल

जौनपुर- महराजगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जगापुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक को कंपोजिट ग्रांट के दुरुपयोग के आरोप में निलंबित कर दिया गया।  प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार यादव पर ग्राम प्रधान, कोटेदार व शिक्षकों ने कंपोजिट ग्रांट के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। यह भी कहा था कि शिक्षकों से इनका व्यवहार भी अच्छा नहीं है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाक्टर गोरखनाथ पटेल ने खंड शिक्षा अधिकारी महराजगंज अरविंद पांडेय को मामले की जांच का आदेश दिया। खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर प्राथमिक विद्यालय गद्दोपुर से संबद्ध कर दिया। आगे की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी मछलीशहर बसंत शुक्ला को नामित किया है।