नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों लाखों रुपए लेकर हुआ फुर्र

नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों लाखों रुपए लेकर हुआ फुर्र

नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों लाखों रुपए लेकर हुआ फुर्र

खबर जनपद आजमगढ़ के लालगंज तहसील अन्तर्गत दवना ग्रामसभा से है जहां कि मोहम्मद लारैब नाम के शख्स ने कई लोगों को विदेश भेजने के नाम पर उन्हें साजिशन ठगी का शिकार बनाया। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों लाखों रुपए कि रकम हड़प लिया। इसके बाद उन विदेश जाने वाले यात्रियों को जो भी समय सीमा दी गई थी वह समाप्त हो गई। तब वह यात्री  लारैब के घर दवना गांव गये ये पूछने के लिए कि जो भी हमसे कहा गया हमनें वो सब कुछ किया अब और कितना समय लगेगा यदि आपसे हमारा बीजा नहीं हो सकता तो हमारा पैसा वापस कर दीजिए इतना सुनते ही लारैब व वहां मौजूद उसके परिजन पैसा वापस मांगने वालों को धक्का मारते हुए कौन सा पैसा कैसा पैसा कि रट लगाते हुए उन लोगों पर हमलावर हो गए। किसी तरह से पैसे वापसी कि उम्मीद में गए लोग अपनी जान छुड़ा कर वहां से निकले। बाद में उन्हें जानकारी मिली कि लारैब कोई टूर ट्रैवेल्स वाला नहीं है वो एक ठग है जो अपने मतलब के लिए लोगों को विदेश भेजने का सपना दिखाकर पैसे लूटता है यही उसका असली पेशा है। अब विदेश जाकर रोजीरोटी कमाने वाले लोगों को भी इस घटना से सबक लेना चाहिए कि वो लोग किसी एजेंसी पर जाकर अपनी बात को रखें जो जिम्मेदारी के  साथ उन्हें विदेशी बीजा दिला सकें।