पशु आरोग्य मेले में 634 मवेशियों की जाँच कर दिया गया फूड सप्लीमेंट
पशु आरोग्य मेले में 634 मवेशियों की जाँच कर दिया गया फूड सप्लीमेंट
तहसील सावाददता सूर्य प्रकाश मौर्य
मछली शहर जौनपुर। ग्राम जमालपुर में बाबा बलरामदास मंदिर पर सुबह दस बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय वृहद पशु आरोग्य मेला एवं शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 634 पशुओं की जाँच कर फूड सप्लीमेंट व आवश्यकतानुसार दवा दिया गया। मेले का नेतृत्व करते हुए डॉ दयानन्द श्रीवास्तव ने पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य और अधिक दूध उत्पादन हेतु किसानों को पशुओं के टीकाकरण और हरा चारा खिलाने पर होने वाले फायदे को बताया। साथ ही पशु विभाग द्वारा आयोजित पशु आरोग्य मेले से किसानों और पशुओं को मिलने वाले लाभ को गिनाया। वही चिकित्सकों ने मेले में शामिल किसानों के पशुओं का टीकाकरण, बंध्याकरण, क्रीमी नाशक दवा, टिका दिया। शिविर के अंत ग्राम प्रधान सूर्यभान यादव ने पूरी डाक्टर टीम व ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पशु चिकित्सक डॉ अजीत पाल, अमित कुमार शर्मा, शरदचंद्र मिश्रा, प्रियांशु,आविद, कुंवर बहादुर यादव, अभिषेक सिंह, राकेश यादव, गौरीशंकर यादव समेत चिकित्सक एवं ग्रामीण पशुपालक उपस्थित रहे।
