25 वर्षीय युवक की हत्या कर शव को रेलवे लाइन के किनारे फेका

25 वर्षीय युवक की हत्या कर शव को रेलवे लाइन के किनारे फेका

25 वर्षीय युवक की हत्या कर शव को रेलवे लाइन के किनारे फेका

जौनपुर/- जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मिसिरपुर निवासी मिश्रीलाल के घर में एक 25 वर्षीय युवक की हत्या कर शव को जौनपुर इलाहाबाद रेल प्रखण्ड के रेलवे लाइन के किनारे फेक दिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार   आज सुबह राहगीरों ने रेलवे लाइन किनारे शव को देखकर जफराबाद पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया। डॉग स्क्वायड ने सूंघकर हत्या कहां हुई थी और जहां पर शव को फेंका गया था वहां पहुंच गया, और मृतक की पहचान संदीप पुत्र लालमन ग्राम इंजरी जलालपुर थाना क्षेत्र हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मिश्रीलाल की दो पुत्रियां थी इनमे से बड़ी पुत्री की शादी सैदनपुर  गांव में हुई है तथा दूसरी बेटी की शादी जिसका नाम कुमारी शर्मा है उसकी शादी शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार जियालाल के पुत्र चार पुत्रों में से सबसे बड़े नम्बर के पुत्र अनिल से छोटे सुनील से हुई थी लेकिन उसका टाका अपने देवर अजय से भिड़ गया जिसके बाद पति से अनबन होने लगी तो पति को छोड़कर अपने मायके चली गई और पति को बिना तलाक दिए लगभग पांच वर्ष पूर्व अपने देवर अजय से कोर्ट मैरिज कर अपने देवर के साथ अपने मायके में ही रहने लगी थी।

आसमान में पक्षियों की तरह उड़ने का ख़्वाब लिए कुमारी शर्मा का दिल एक बार फिर जलालपुर थाना क्षेत्र के इजरी गांव के एक ऑटो चालक संदीप पुत्र लालमन पर आ गया और बताया जा रहा हैं कि दोनों का एक दूसरे से संबंध हो गया जिसके बाद संदीप उसके घर आने जाने लगा था। बीती रात दिनांक 18/05/2023 के तड़के संदीप की अपने ही घर में हत्या कर शव को जौनपुर इलाहाबाद रेल प्रखण्ड के रेलवे लाइन किनारे फेंक दिया गया। रेलवे लाइन किनारे युवक के शव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन किया तो मौके वारदात पर जिस घर में युवक की हत्या की गई थी वहाँ चाकू और कुल्हाड़ी के साथ घर में खून के छीटे पाए गए है।घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी सीओ सिटी, और एसपी सिटी ने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है जो जांच का विषय है और मौके से सभी लोग फरार हैं, तथा जांच कर इस घटना में संलिप्त सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बताते चलें कि नगर के उर्दू बाजार थाना कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला अजय अपने बड़े भाई सुनील की पत्नी से प्यार मुहब्बत कर बैठा जिसके बाद अपनी भाभी के साथ ब्याह कर उसके घर घरजमाई बन गया। इस बात से अजय के घर वाले बेहद नाराज थे जिसके कारण अजय से परिवार वालो के सम्बन्ध लगभग खत्म हो चुके थे। इस पांच सालो से लगातार अपनी भाभी से ब्याह कर उसी के घर पर रह रहा था। बता दे कि अजय शादी विवाह में ढोल ताशा बजाने का काम करता है जिसके कारण लगन में रात रात भर घर से बाहर रहना पड़ता है। उसकी गैर मौजूदगी में कुमारी शर्मा का दिल एक आटो चालक पर आ गया जो अक्सर रात के अंधेरे में कुमारी के घर आया करता था। जो बात अजय को नागवार लगने लगी। लगन से काम खत्म कर जब अजय घर लौटा तो कुमारी के साथ आटो चालक संदीप को देखते ही उसका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया जिसके कारण दिनांक 18/05/2023 की भोर अजय ने एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए आटो चालक संदीप पर चाकू से कई वार कर उसकी हत्या करने की बात सामने आ रही हैं। उक्त घटना के बाद से अजय सहित सभी लोग मौके से फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस जांच में जुटी।