10 जनवरी से लगेगा 15 से 18 साल वालों को टीका,योगी आदित्यनाथ

10 जनवरी से लगेगा 15 से 18 साल वालों को टीका,योगी आदित्यनाथ

10 जनवरी  से लगेगा 15 से 18 साल वालों को टीका,योगी आदित्यनाथ

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से बचाव के लिए सभी ऐहतियाती कदम उठा रही यूपी की योगी सरकार तीन जनवरी से 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना का टीका कवर देना शुरू करेगी। इसके साथ ही दस जनवरी से वरिष्ठ नागरिकों को डॉक्टरों की सलाह पर कोविड वैक्सीन की प्रीकाशन डोज दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को टीम-09 की बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार तीन जनवरी से 15 से 18 वर्ष के किशोर बच्चों को कोविड टीकाकरण का सुरक्षा कवर प्रदान करने का महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रारंभ होना है। इसी प्रकार 10 जनवरी से सभी कोरोना वॉरियर्स, हेल्थकेयर व फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 60 वर्ष से ऊपर की आयु के को-मॉर्बीडिटी वाले नागरिकों को, उनके डॉक्टर की सलाह पर कोविड वैक्सीन की प्री-कॉशन डोज दी जाएगी।