थाना रामपुर एंटीरोमियो टीम ने फब्तियां कसने वाले दो अभियुक्तों को लिया हिरासत ने

थाना रामपुर एंटीरोमियो टीम ने फब्तियां कसने वाले दो अभियुक्तों को लिया हिरासत ने

थाना रामपुर एंटीरोमियो टीम ने फब्तियां कसने वाले दो अभियुक्तों को लिया हिरासत ने

अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष श्री ओमनारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण/ एण्टी रोमियों अभियान के दृष्टिगत आज एण्टी रोमियों टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान बरसठी तिराहा रामपुर में 02 संदिग्ध व्यक्ति जो आने जाने वाली महिलाओं पर फब्तिया कस रहे थे को आवश्यक पुलिस बल का प्रयोग करते हुये पकड़ लिया गया । पकड़े गये अभियुक्तगण 1.धर्मराज विश्वकर्मा पुत्र राजमन विश्वकर्मा 2. संदीप सरोज पुत्र दिनेश सरोज को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगण के विरूद्ध मु0अ0सं0-65/22 धारा-294 भादवि पंजीकृत किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*

1.धर्मराज विश्वकर्मा पुत्र राजमन विश्वकर्मा नि0भानपुर थाना सुरेरी , जनपद जौनपुर ।

2.संदीप सरोज पुत्र दिनेश सरोज नि0सिधवन थाना रामपुर,जनपद-जौनपुर । 

*गिरफ्तारी टीम-*

1. श्री ओमनारायण सिंह, थानाध्यक्ष थाना रामपुर जौनपुर ।

2.उ0नि0 श्री भगवान यादव थाना रामपुर जौनपुर ।

3.म0हे0का0 रामश्री गुप्ता,हे0का0 अखिलेश यादव,म0का0 रीता वर्मा,म0का0 प्रियंका कुमारी का0 राहुल गुप्ता, का0 आकाश चौहान थाना रामपुर जनपद जौनपुर । आर एच खान