पुलिस क्राइम कंट्रोल 30 मई, 2022, आपरेशन पाताल से खुदने लगी है अपराधियों की जड़े
पुलिस क्राइम कंट्रोल 30 मई, 2022, आपरेशन पाताल से खुदने लगी है अपराधियों की जड़े
जौनपुर
जनपद में अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी के निर्देशन में पुलिस विभाग निरंतर अपराध नियंत्रण के लिए कार्य कर रही है।थाना सुजानगंज के पुलिस द्वारा 01 शातिर अभियुक्त आपरेशन पाताल के तहत एक देशी तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तारपुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान आपरेशन पाताल के क्रम में मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त संजय सिंह पुत्र लालसाहब सिंह उम्र करीब 47 वर्ष निवासी ग्राम सोनहिता थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर को सोनहिता पुल के पास से एक देशी तमन्चा 315 बोर नाजायज व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 99/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही उपरान्त अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया ।थाना खेतासराय पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त को नाजायज तमंचा व कारतूस 315 बोर के साथ किया गिरफ्तारथाना खेतासराय पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 73/2022 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट मे वांछित अभियुक्त अफसर बद्दार पुत्र हसन अली निवासी वार्ड नंबर 8 चौहट्टा नगर पंचायत खेतासराय थाना खेतासराय जनपद जौनपुर को रविवार की रात्रि 20:30 बजे चेकिंग के दौरान आदर्श कन्या स्कूल के पास से एक नाजायज तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0 अ0सं0 82 / 2022 धारा 3 / 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।थाना महाराजगंज पुलिस ने आपरेशन पातान के तहत 01 शातिर अभियुक्त को एक तमंचा .315 के साथ किया गिरफ्तारथानाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ल थाना महराजगंज जनपद जौनपुर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र मे गद्दोपुर गांव में आयी बारात में प्रमोद यादव उर्फ बंटी पुत्र स्व0 वंशराज यादव निवासी ग्राम नीमा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ अबैध तमंचा लहराकर डांस कर रहा था। जिसको एक अवैध तमंचा .315 बोर के साथ सोमवार को 03.20 बजे गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 75/22 धारा 3/25 A. एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया।थाना मडियाहूँ पुलिस ने आपरेशन पाताल के तहत शातिर अभियुक्त को एक देशी कट्टा डबल बैरल व दो कारतूस के साथ किया गिरफ्तारमुखबिर की सूचना पर के0डी0एस0 स्कूल शीतलगंज के पास से एक व्यक्ति को रविवार रात्रि करीब 01.40 बजे मड़ियाहूं पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया । जिसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम लियाकत अली उर्फ सेचू पुत्र जब्बार ग्राम नैपुरा थाना मडियाहूँ जौनपुर उम्र 24 वर्ष जौनपुर बताया।तलाशी पर उसके पास से एक अदद देशी कट्टा डबल बैरल मय दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । जिसके सम्बंध में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।
