प्रधान द्वारा नहीं कराये जा रहे गाव में विकास ग्रामीण परेशान

प्रधान द्वारा नहीं कराये जा रहे गाव में विकास ग्रामीण परेशान

प्रधान द्वारा नहीं कराये जा रहे गाव में विकास ग्रामीण परेशान

ब्यूरो रिपोर्टर, अर्जुन कुमार

जौनपुर

जौनपुर केराकत के चौकिया रेवतीपुर के प्रधान सरिता देवी पत्नी संजय नागर द्वारा गांवों का विकास को लेकर आए दिन गांव वाले परेशान होते जा रहे है ग्राम चौकिया के प्रधान जो की बिरादरी का भेद भाव के चलते कोई काम नही कर रहे है 

गांव वालों ने मिलकर प्रधान जी को एक प्रार्थना पत्र भी दिया कि गांव में नाली की समस्या बहुत ज्यादा हो चुकी है उसे सफाई करवा दिया जाए प्रधान को कई बार तहरीर देने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की और बोलते हैं कि आप लोग परेशान मत ही आश्वासन का झांसा देते हुए आप डेढ़ साल से लोगों को परेशान करते चले जा रहे हैं गांव वालों ने एक बार सभी लोग चंदा लगाकर मनाली का साफ-सफाई भी करवाएं

वहां के ग्राम वासियों का कहना है कि एक बार तो हमें जलजमाव को साफ करवा दिया लेकिन ऑफिस में जल जमाव और कचड़े के न करें हम लोगों के गांव में सफाई का अभियान भी चलाए गांव वाले ने बताया कि हमारे गांव के जो प्रधान जी हैं वह अन्य बिरादरी के हैं इसकी वजह से बिरादरी का रास्ता दिखाते हुए हम लोग गांव में कोई काम करने के लिए तत्पर नहीं है