नेताजी के निधन के बाद, कांग्रेस नहीं उतारेगी उम्मीदवार

नेताजी के निधन के बाद, कांग्रेस नहीं उतारेगी उम्मीदवार

नेताजी के निधन के बाद, कांग्रेस नहीं उतारेगी उम्मीदवार

मैनपुरी लंबे समय से सपा का अभेद्य किला है। इस संसदीय सीट पर 1996 से समाजवादी पार्टी का वर्चस्व है। मुलायम सिंह के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव होना है। पार्टी की तरफ से मैनपुरी सीट के लिए डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। यहां पांच दिसम्बर को चुनाव होगा और रिजल्ट आठ दिसम्बर को आ जाएगा।

बीजेपी ने उतारा उम्मीदवार
कांग्रेस ने भले ही अब अपना उम्मीदवार न उतारने का फैसला लिया हो लेकिन भाजपा पहले ही अपने कैंडीडेट का ऐलान कर चुकी है। मैनपुरी संसदीय सीट से भाजपा ने रघुराज शाक्य को उम्मीदवार बनाया है। रघुराज शाक्य पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं। रघुराज सिंह शाक्य ने कहा था कि नेता जी मुलायम सिंह के भाई और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव उनके गुरू हैं। हालांकि, शाक्य के लिए मैनपुरी सीट की लड़ाई आसान नहीं होगी क्योंकि यहां दो दशक से ज्यादा समय से सपा का वर्चस्व है।