कुंडा विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप ने UP CM को किया ट्वीट, प्रतापगढ़ जिला प्रशासन पर जताई नाराजगी
कुंडा विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप ने UP CM को किया ट्वीट, प्रतापगढ़ जिला प्रशासन पर जताई नाराजगी
प्रतापगढ़। मुहर्रम के दिन भंडारा करने और धरना देने से रोकने पर नाराज कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के पिता राजा भदरी उदय प्रताप सिंह फिर पुलिस प्रशासन पर बरसे हैं। यूपी सीएम को किया गया उनका ट्वीट मंगलवार देर शाम इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। जो भी हुआ उसकी पूरी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की
इस ट्वीट में उन्होंने पिछले महीने एसडीएम को लिखे गए पत्र को अटैच करके कहा है कि जो भी शेखपुर प्रकरण में हुआ, उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की है। पहले ही सभी को शिकायती पत्र देकर अवगत करा दिया गया था (प्रतिलिपि संलग्न) कि यदि शेखपुर में गेट लगा तो स्थिति बिगड़ सकती है। प्रशासन ने अपनी निष्क्रियता को छुपाने के लिए एकपक्षीय कार्यवाही की है। कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह के पिता ने उदय प्रताप मुहर्रम पर लगे मस्जिदनुमा गेट को हटाने की मांग को लेकर तीन दिन कुंडा तहसील में धरना दिया था। इसके बाद बड़ी चालाकी से प्रशासन ने उदय प्रताप को उनकी ही कोठी में नजरबंद कर दिया था। गेट को नहीं हटाया गया था। पुलिस के पहरे में मुहर्रम पर ताजिए निकले थे। प्रतापगढ़ जिला प्रशासन के इस रवैए पर उदय प्रताप ने फिर से शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से की है। कई घंटे मनाते रहे डीएम-एसपी और साथ किया था भोजन
कुंडा तहसील परिसर में समर्थकों संग धरने पर बैठे उदय प्रताप को मनाने के लिए रात में प्रतापगढ़ के डीएम और एसपी भी पहुंचे थे, वे करीब दो घंटे तक उन्हें मनाते रहे कि धरना खत्म कर दें, उनके साथ ही भोजन भी किया था लेकिन उदय प्रताप मुहर्रम गेट को हटाने की मांग पर अड़े रहे और रात भर वहीं धरना स्थल पर रहे।
