जागरूक मतदाता ही सच्चे लोकतंत्र की पहचान हैं- डॉ0जयसिंह राजपूत
जागरूक मतदाता ही सच्चे लोकतंत्र की पहचान हैं- डॉ0जयसिंह राजपूत
जौनपुर ,गौराबादशाहपुर।
रविवार नगर पंचायत गौराबादशाहपुर अंतर्गत ग्राम सभा बंजारेपुर बस्ती में थाना अपराध निरोधक कमेटी गौराबादशाहपुर द्वारा पूर्व की भांति मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें थाना कमेटी (अध्यक्ष) डॉ राजपूत द्वारा अपने संबोधन में लोगों को अवगत कराया गया कि,एक जागरूक मतदाता ही सच्चे लोकतंत्र की पहचान है,इसलिए जाति,धर्म,
भाई,भतीजावाद से दूर हट कर मतदान कर लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने में अपना सहयोग करें, (उपाध्यक्ष) बिद्रेश शर्मा द्वारा अपने संबोधन में आम जनमानस को बताया गया कि,अगर आपके एक ओट से प्रत्याशी की जीत और हार सुनिश्चित हो सकती है,तो आपको अपने वोट की कीमत बनाए रखने के लिए निष्पक्ष और सही प्रत्याशी को मतदान करना होगा,कमेटी के सदस्य इंदरदेव ने अपने संबोधन में लोगों को बताया कि, डॉ0भीमराव अंबेडकर ने अगर मत देने का अधिकार आपको दिलाया है तो, आप मताधिकार का उचित प्रयोग कर उनके सपनों को साकार करने का कार्य करें,उक्त अवसर पर ग्राम सभा के तमाम महिलाएं,बच्चे, बुजुर्ग एवं नौजवान उपस्थित रहे,कार्यक्रम का कुशल संचालन (मंत्री)सुरेंद्र कुमार सोनकर एडवोकेट द्वारा किया गया।
