जौनपुर,गौराबादशाहपुर /युवा जागरण अभियान में जनता ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बजाया बिगुल
जौनपुर,गौराबादशाहपुर /युवा जागरण अभियान में जनता ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बजाया बिगुल
जौनपुर।
नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के ग्राम सभा बंजारेपुर बस्ती में थाना अपराध निरोधक कमेटी अंतर्गत डा०जयसिंह राजपूत के नेतृत्व में चलाए जा रहे युवा जागरण अभियान के तहत रविवार को एक सभा का आयोजन किया गया,जिसमें जनता के अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने प्रयास किया गया,जिसमें डॉ०जयसिंह राजपूत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम आपके हक लड़ाई मे सदैव आप के साथ हैं,परंतु अपने हक के लिए पहले आपको आवाज उठानी होगी, भ्रष्टाचारियों एवं अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा,इसी कड़ी में यादवेंद्र दन्त द्विवेदी (मुख्यसलाहकार) विंद्रेश शर्मा(उपाध्यक्ष)इंदरदेव आदि लोगों द्वारा अपने संबोधन मे जनता के अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में अवगत कराते हुए,उन्हें अपनी लड़ाई स्वयं लड़ने के लिए उनकी सोई हुई ताकत कम बोध कराया गया,उपस्थित समस्त सम्मानित नागरिकों द्वारा अपराध एवं भ्रष्टाचार का पुरजोर विरोध किया गया,इस अवसर पर विजय कुमार मौर्या (कोषाध्यक्ष)लाल बहादुर,
रामदुलार,राजाराम, अशोक कुमार,नंदलाल,सुनील कुमार जैसवार,होरीलाल,राजाराम,
रामजीत आदि लोग उपस्थित रहे,संचालन (मंत्री)सुरेंद्र कुमार एडवोकेट द्वारा किया गया।
