साप्ताहिक बंदी का पहली बार दिखा असर

साप्ताहिक बंदी का पहली बार दिखा असर

साप्ताहिक बंदी का पहली बार दिखा असर

 जौनपुर/चंदवक, श्रम विभाग द्वारा आठ साल पूर्व पारित की गई चंदवक में बुद्धवार साप्ताहिक बंदी का असर पहली बार देखा गया।लगभग अस्सी फीसदी दुकाने बंद रही तो वहीं कुछ दुकानदार सरकारी नियमोँ की धज्जियां उड़ाते दिखे। 
 पिछले सप्ताह श्रम विभाग अधिकारी नेहा यादव, उपजिलाधिकारी माज अख्तर ने औचक निरीक्षण कर सख्त हिदायत देकर छोड़ा तो इस बार ब्यापारियों में भय दिखा और सर्वाधिक दुकाने बंद रहीं। फल, सब्जी, दूध, मिठाई, चाय, दवा को छोड़ अन्य लगभग सर्वाधिक दुकानदारों ने साप्ताहिक बंदी का पूर्ण रूप से चंदवक बाजार के लोगों ने पालन किया।