अज्ञात कारणों से कास्टमेटिक के दुकान में लगी आग

अज्ञात कारणों से कास्टमेटिक के दुकान में लगी आग

अज्ञात कारणों से कास्टमेटिक के दुकान में लगी आग

जौनपुर मछली शहर के मोहल्ला शादी गंज में शुक्ला बुक डिपो के बगल में आज रात लगभग 3:30 जे पी ब्यूटी कॉर्नर एंड चूड़ी मैचिंग शॉप पर अज्ञात कारण से लगी आग सूचना पर पहुंची कई थानों के फायर बिग्रेड और पुलिस काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया | वही दुकान मालिक से बात करने पर जानकारी मिली कि इस आग लगने से लगभग साढ़े छः लाख का सामान व एक लाख चालीस हजार कैश जलकर राख हो गया