कोटेदार का चुनाव खुली बैठक में हुआ सम्पन्न

कोटेदार का चुनाव खुली बैठक में हुआ सम्पन्न

कोटेदार का चुनाव खुली बैठक में हुआ सम्पन्न

 दिनांक- 28-01कोटेदार का चुनाव खुली बैठक में हुआ सम्पन्न-2023 / ग्राम बुढन्सापुर विकास खंड मुंगरा बादशाहपुर तहसील मछली शहर जौनपुर में कोटेदार का चुनाव खुली बैठक में हुआ सम्पन्न* स्वर्गीय शान्ती देवी का दो माह पूर्व निधन हो जाने के कारण सरकारी खाद्यान्न कोटेदार की दुकान वितरण हेतु मुडा़व के कोटेदार अशोक सिंह संचालित कर रहे थे, जिसका आज दिनांक 29-01-2023 को खुली बैठक में चुनाव हुआ मैदान में तीन प्रत्याशी थे! खुली बैठक में सभी प्रत्याशी पक्ष की अलग अलग लाइन थी जो मुगरा बादशाहपुर थाना के इंचार्ज श्री विवेक कुमार तिवारी मय फोर्स के साथ साथ एडीओ पंचायत श्री शिवशंकर जी अपने सभी अधिकारीयों के साथ सेक्रेटरी प्रवीण सिंह मौके पर मौजूद रहे! जो शान्ति व्यवस्था के तहत सम्पूर्ण हुआ जिसमें 338 मत पाकर पूजा मौर्या पत्नी धीरज मौर्या विजेता हुई! विपक्ष में 319 वोट प्राप्त हुआ जबकि तीसरे स्थान पर 16 मतो के साथ शैलेश रहे! लेकिन एक समस्या खुली बैठक में होती है दुश्मनी का ,लोगों की जुबान पर रहा! कयोंकि एक कहावत है - "खिसियान बिल्ली खंभा नोचे "

संवाददाता- दीपक सिंह चौहान