दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो की हालत गंभीर.....

दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो की हालत गंभीर.....

दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो की हालत गंभीर.....

 चंदवक, थाना क्षेत्र के आजमगढ़ वाराणसी रोड पे सैयद बाबा मजार के पास आमने सामने से आ रही दो ट्रकों की टक्कर में ड्राइवर धीरज कुमार पुत्र रामप्रताप ग्राम डिह घाट, थाना, जगहा, जिला गोरखपुर निवासी व ड्राइवर विमलेश पुत्र राजेंद्र ग्राम सरायमीर, आजमगढ़ बुरी तरह से घायल हो गए घटना करीब 3:30 बजे की बताई जा रही है,गंभीर अवस्था में जाम की स्थिति को देखते हुए चंदवक पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर,भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने फर्स्ट एड के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया, ट्रकों के आपसी टकराव के कारण वाराणसी आजमगढ़ मार्ग करीब तीन से करीब पांच घंटे तक आजमगढ़ वाराणसी रोड अवरुद्ध रहा, काफी मशक्कत के बाद चंदवक पुलिस ने आवागमन को चालू कराया

संवाददाता

सुनील कुमार यादव

विजय प्रताप टाइम्स

चंदवक जौनपुर