जहरीला सर्प काटने से विवाहिता की मौत
जहरीला सर्प काटने से विवाहिता की मौत
शाहगंज (जौनपुर ) कोतवाली क्षेत्र के नगर से सटे नटौली गाँव मे सर्प दंश से एक नववाहिता की मौत हो गयी।ताया जाता है की कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नटोली निवासी 20 वर्षीय साधना राजभर पुत्री स्व. नरसिंह राजभर सोमवार की सुबह खाने बनाने के लिए घर के एक कमरे में रखे लकड़ी और कंडे को निकालने गयी थी।की उसी लकड़ी के अंदर पहले से बैठे सांप ने डस लिया।साँप के डसने से उक्त विवाहिता को चक्कर आने लगा।परिजनों को जानकारी होने पर आनन फानन में एक झाड़ फूंक वाले के पास ले गए मगर वहां हालत में कुछ सुधार न होते देख परिजन नगर के निजी अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया जाता है की मृतक का कुछ माह पूर्व ही पवई थाना क्षेत्र के एक गाँव मे शादी हुआ था।ससुरालीजन भी मौके पर मौजूद थे।विवाहिता के मौत के बाद शव को अंतिम संस्कार हेतू ससुरालीजन अपने साथ लेते गए। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
