कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की बैठक हुई संपन्न
कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की बैठक हुई संपन्न
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि बोरिंग मशीन की संख्या बढ़ाते हुए बोरिंग के कार्य एवं पानी के टंकी के निर्माण कार्य में तेजी लाये साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में प्रतिदिन 1000 कनेक्शन दिए जाये। जिलाधिकारी ने एक्सईएन जल निगम को निर्देशित किया कि समय-समय पर गुणवत्ता की जांच अवश्य करते रहे और सभी एसडीएम और खण्ड विकास अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि समय-समय पर सत्यापन कर रिपोर्ट दें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद सिंह, जिला विकास अधिकारी बी०बी० सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
