बिना पुलिस के शान्ति पूर्ण ढंग से निकली रैली,डोम मुसहर नट धरिकार समाज

बिना पुलिस के शान्ति पूर्ण ढंग से निकली रैली,डोम मुसहर नट धरिकार समाज

बिना पुलिस के शान्ति पूर्ण ढंग से निकली रैली,डोम मुसहर नट धरिकार समाज

जौनपुर मछली शहर डोम,मुसहर ,नट,धरिकार बास फोर समाज के लोगों ने आज अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर मछली शहर तहसील में उपजिलाधिकारी को दिए ज्ञापन और राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश बागी ने बताया कि जनपद जौनपुर के विभिन्न गांवों में बंजर नवीन परती खलियान और सड़क के किनारे झुग्गी झोपड़ी डालकर किसी तरह जीवन यापन करते चले आ रहे हैं उनके पास अपनी कोई निजी जमीन नहीं है जिससे कि वे लोग अपना कोई निजी घर बना सके और कृषि कार्य करके अपना जीवन यापन कर सके एक तरफ आजादी आजादी के 75 वर्ष पर जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं तो दूसरी तरफ हमारा समाज मानवीय मूलभूत आवश्यकताओं से जैसे रोटी कपड़ा और मकान स्वास्थ्य शिक्षा कृषिच भूमि राशन कार्ड हैंडपंप शौचालय छात्रवृत्ति आदि से वंचित अत्यंत गरीबी भुखमरी कुपोषण से ग्रसित दयनीय दशा में जी रहे हैं और सूप डाली बनाकर भट्टो ईंट पाथ‌ कर और भीख मांग कर अपने बच्चों का पेट भर‌कर गुजर-बसर कर रहे हैं आजादी के 50 वर्ष बाद भी बहुत सी सरकार आई किंतु हमारी दशा दिशा में कोई परिवर्तन नहीं हुआ और ना ही हमारी स्थिति में कोई सुधार हुआ बल्कि इसके बदले झुग्गी झोपड़ी में निवास कर रहे हमारे समाज के लोगों को अतिक्रमण के झोपड़ी को फेंक कर बेदखल कर दिया जा रहा है ऐसी दशा में हम मानव होते हुए भी मानवीय अधिकारों से वंचित हैं और इसलिए समाज की मुख्यधारा से या समाज के और माननीय जीवन जी सके इसलिए