जौनपुर \खुटहन जच्चा-बच्चा केन्द्र बना खंडहर

जौनपुर \खुटहन जच्चा-बच्चा केन्द्र बना खंडहर

जौनपुर \खुटहन जच्चा-बच्चा केन्द्र बना खंडहर

जहां एक और सरकार जच्चा बच्चा से संबंधित अनेकों योजनाएं चला रही है तथा गर्भवती महिला को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इससे संबंधित हर गांव में जच्चा बच्चा केंद्र ही बनाए गए हैं लेकिन खुटहन ब्लाक अंतर्गत सुरैया पट्टी गांव में खंडहर में तब्दील हुआ जच्चा बच्चा केन्द्र न ही दे रही सरकार व ग्राम पंचायत खुटहन ब्लाक क्षेत्र के न्याय पंचायत सौरईयापट्टी में बना जच्चा-बच्चा केंद्र बदहाल है। आज तक यहां पर सुविधा शुरू ही नहीं हुई और ऐसे में भवन खंडहर जैसे कि तैसा रहा गया है।आपको बताते चले कि भवन का दरवाजा भी शरारती तत्व द्वारा उखाड़ ले गए, लेकिन विभाग के अफसरों ने कोई सुध नहीं ली।न्याय पंचायत सौरईयापट्टी में आने वाले गाँव के उदई सिंह के द्वारा कार्य सत्र 2013 में कराया गया था जो कि अब तक नही बना। अगर आबादी की बात करे तो लगभग 14 से 15 हजार की आबादी,सौरइयापट्टी,मिल्कीपट्टी ,भटपुरा,कनामऊ,चकबेसहूदास माफी, सुईथाखुर्द,की कुल आबादी करीब 14 से 15 हजार है।आस पास की ग्रामीण महिलाओं का काना है कि गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र न होने से गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।प्रसव के लिए उंन्हे इधर उधर भटकना पड़ता है।