विजय प्रताप टाइम्स के उप सम्पादक (उत्तर प्रदेश) ज्ञानेंद्र मौर्या जी के माता का हूआ निधन
विजय प्रताप टाइम्स के उप सम्पादक (उत्तर प्रदेश) ज्ञानेंद्र मौर्या जी के माता का हूआ निधन
सुरेरी कोचारी
कहते हैं मां एक शब्द नहीं संसार है.. जब कभी विश्व में सबसे बड़े योद्धा का जिक्र किया जाता है तो सबसे पहले माँ का चेहरा सामने आ जाता है! हम आपको बता दे ,कि दिनांक 17.07.2022, दिन रविवार को सभी संवादाता के साथ स्थान मालती देवी शिक्षा संस्थान धर्मापुर में मीटिंग होना सुनिश्चित किया गया उसी दिन उप सम्पादक (उत्तर प्रदेश) ज्ञानेंद्र मौर्या जी के माता जी की अचानक से तबियत ख़राब होने पर मीटिंग कैंसिल कर दिया गया था और उनके परिवार के सभी लोगों में अफ़रातफ़री मच गई उप सम्पादक (उत्तर प्रदेश) के परिवार के लोग आनन-फ़ानन में माता जी को हॉस्पिटल ले गये और उनका दवा इलाज करवाये तो माता जी को राहत मिला खैर बीते दिनों 19 जुलाई 2022 को रात्रि नौ बजे विजय टाइम्स के उपसंपादक ज्ञानेंद्र मौर्या की माता जी का अचानक तबियत फिर से खराब हो गई देहावसान हो गया सूचना मिलने पर जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी । विजय प्रताप टाइम्स के मुख्य संपादक अजय प्रताप पाल व ज़िला के सभी मीडिया और संपादक लोग वहाँ पर मौजूद रहे भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें
