उपचुनाव, रामपुर और आजमगढ़ में सीएम योगी, आजम खान, अखिलेश यादव की परीक्षा, प्रतिष्ठा दांव पर लगी

उपचुनाव, रामपुर और आजमगढ़ में सीएम योगी, आजम खान, अखिलेश यादव की परीक्षा, प्रतिष्ठा दांव पर लगी

उपचुनाव, रामपुर और आजमगढ़ में सीएम योगी, आजम खान, अखिलेश यादव की परीक्षा, प्रतिष्ठा दांव पर लगी

रामपुर व आजमगढ़ पर होने जा रहे उपचुनाव का नतीजा जो भी रहे, लेकिन प्रत्याशी तय होने से लेकर प्रचार तक आए उतार चढ़ाव भी कम दिलचस्प नहीं रहे। योगी, आजम, अखिलेश की प्रतिष्ठा दांव पर है। विधानसभा चुनाव बाद रामपुर व आजमगढ़ पर होने जा रहे उपचुनाव का नतीजा जो भी रहे, लेकिन प्रत्याशी तय होने से लेकर प्रचार तक आए उतार चढ़ाव भी कम दिलचस्प नहीं रहे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए विधानसभा चुनाव में भारी जीत के सिलसिले को बरकरार रखने की चुनौती है तो अखिलेश व आजम खां के लिए अपनी सीट बचाने की। इन दोनों चुनाव में ध्रुवीकरण की कोशिशें भी खूब हुईं। तो एमवाई समीकरण को साधने की कोशिश भी। अखिलेश यादव तो न आजमगढ़ गए और न ही रामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामपुर गए तो आजम खां पर तंज करते हुए कहा कि कोरोना काल में हमने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। जो जेल में थे, उनको भी फ्री में इलाज मिला। वे उस समय कहते थे कि जेल ही जन्‍नत है। अब कहते हैं जेल नरक थी। यह लोग  इतनी जल्‍दी रंग बदलते हैं कि गिरगिट भी शरमा जाए। रस्सी जल गई, लेकिन ऐंठन नहीं जा रही है। योगी ने रामपुर के सिखों को लुभाने की कोशिश की। 

आयर्मगढ़ पर जोर
इस चुनाव में मुख्यमंत्री  ने आजमगढ़ का नाम बदल कर आर्यमगढ़ करने का संकेत दिया। साथ ही कहा कि आजमगढ़ को आतंकगढ़ नहीं बनने देंगे। इसी बिसात पर सपा के महाराष्ट्र अबु आजमी ने नूपुर शर्मा का मामला उछाल कर माहौल गर्मानें की कोशिश की। यही नहीं उन्होंने भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ के नाच गाने को लेकर तंज भी किया।

रिपोर्ट - अर्जुन कुमार