रोडवेज बस संचालकों से त्रस्त, अपराध निरोधक कमेटी के पदाधिकारियों ने किया हस्तक्षेप
रोडवेज बस संचालकों से त्रस्त, अपराध निरोधक कमेटी के पदाधिकारियों ने किया हस्तक्षेप
गौराबादशाहपुर,जौनपुर।
नगर पंचायत गौराबादशाहपुर कस्बे से रोडवेज बसों के संचालन ना होने से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी,जिसे देखते हुए अपराध निरोधक कमेटी (अध्यक्ष)डॉ0जयसिंह राजपूत एवं (मंत्री) सुरेंद्र कुमार सोनकर (एडवोकेट) द्वारा जौनपुर डिपो इंचार्ज से मिलकर रोडवेज बस संचालकों की मनमानी एवं जनता की परेशानी को अवगत कराया गया,जिसे स्वयं संज्ञान लेते हुए जौनपुर डीपो इंचार्ज द्वारा तत्काल बस संचालकों को गौराबादशाहपुर कस्बे से होकर जाने के लिए आदेशित करते हुए,प्रयागराज डिपो के ए.आर.एम.का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया, जिस पर डॉ0 राजपूत द्वारा,सी.वी.राम ए.आर.एम प्रयागराज को फोन द्वारा सारी समस्याओं से अवगत कराया गया और उनकी मांग पर गौराबादशाहपुर कस्बे के रोड की फोटो भेजी गई,जिसे देखने के बाद उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए आश्वासन दिया कि अब सभी रोडवेज की बसें कस्बे से ही होकर जाएंगी, क्योंकि बस संचालक रोड खराब होने एवं जाम लगने का आरोप लगाते हुए कस्बे से जाने से इनकार करते थे,मगर अब जो बस संचालक आदेश का पालन नहीं करेगा उसपर कार्यवाही भी की जाएगी।
