फर्जी मार्कशीट मामले में खब्बू तिवारी को SC से जमानत: सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व विधायक की सजा पर लगाई रोक, 3 दिन के अंदर जेल से बाहर आएंगे

फर्जी मार्कशीट मामले में खब्बू तिवारी को SC से जमानत: सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व विधायक की सजा पर लगाई रोक, 3 दिन के अंदर जेल से बाहर आएंगे

फर्जी मार्कशीट मामले में खब्बू तिवारी को SC से जमानत: सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व विधायक की सजा पर लगाई रोक, 3 दिन के अंदर जेल से बाहर आएंगे

अयोध्या में गोशाईगंज के पूर्व विधायक खब्बू तिवारी को फर्जी मार्क शीट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगाने के साथ ही उन्हें 3 दिन के अंदर जेल से रिहा करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने उच्च न्यायालय के निचली कोर्ट के सजा बरकरार रखने के आदेश को भी खारिज कर दिया हैl खब्बू तिवारी को जमानत मिलने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। उनके करीबी राजेश कुमार मिश्र ने सर्वोच्च न्यायालय के इस निर्णय को न्याय की जीत बताया है।

 लखनऊ कोर्ट ने जनवरी 2022 के आदेश में बरकरार रखा था 
इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी को फैजाबाद न्यायालय की जज पूजा सिंह ने फर्जी मार्क शीट के मामले में 15 अक्टूबर 2021 को 5 साल की सजा सुनाई थी। इस आदेश को उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ की न्यायमूर्ति संगीता चंद्रा ने जनवरी 2022 के आदेश में बरकरार रखा था।

 अपनी लोकप्रियता के बाद वे विरोधियों के निशाने पर आ गए थे खब्बू तिवारी 
खब्बू तिवारी इस समय फैजाबाद जेल में बंद हैं। इसके बाद भाजपा के टिकट पर उनकी धर्मपत्नी आरती तिवारी ने विधानसभा चुनाव लड़ी थी। हांलाकि वे सपा के दिग्गज नेता प्रतिद्वंदी अभय सिंह को कड़ी टक्कर देने के बावजूद चुनाव हार गई थी। खब्बू तिवारी श्रीराम एयरपोर्ट में किसानों की जमीन दिलाने के बाद अपनी लोकप्रियता के बाद वे विरोधियों के निशाने पर आ गए थे।

 दर्ज हैं 6 से ज्यादा केस, भाजपा का बाहुबली कहकर बुलाते हैं लोग... 
इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी पर 6 से ज्यादा केस दर्ज हैं, जिनमें कई गंभीर धाराएं शामिल हैं। - उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों में 302,307, 308, 386, 323, 420, 467, 471, 504, 506, 147, 148, 149, 307, 120बी, जैसी धाराओं में कई बार केस दर्ज हो चुके हैं। - खब्बू तिवारी को पूर्वांचल का दबंग कहा जाता है। -2007 में सपा से और 2012 में बसपा से चुनाव हारे, फिर भी विधायक से ज्यादा रूतबा था। - खब्बू तिवारी की लोकप्रियता युवाओं में ज्यादा है, जिसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि छात्रसंघ में आज भी साकेत काॅलेज में उनसे मिलकर सभी छात्र नेता चुनाव लड़ते हैं। - वह हमेशा अपने दबंग स्टाइल में ही रहते हैं। जिसमें किसी भी वक्त कहीं भी किसी की भी सहायता करने के लिए चल देते हैं। - बताया जाता है कि एक जीता हुआ विधायक गोसाईगंज से अभय सिंह और सपा के मंत्री पवन पांडे 4-6 गाड़ियों से चलते हैं, तो खब्बू तिवारी 12-15 गाड़ियों से कम चलते ही नहीं है।

जानिए कैसे बनें इंद्र प्रताप से दबंग खब्बू तिवारी
इंद्र प्रताप तिवारी के करीबी के अनुसार, ये एमएससी साकेत महाविद्यालय से किया। बहुत अच्छे स्काॅलर रहे हैं। छात्रसंघ चुनावों से ही सक्रिय राजनीति में जाना चाहते थे। - छात्रसंघ राजनीति में सक्रिय रहे और वहीं से राजनीति में आने की ठानी। 1994-95 में साकेत कॉलेज के महामंत्री रह चुके हैं। - जिला पंचायत सदस्य दो बार रहे हैं। 2007 में विधानसभा चुनाव सपा अयोध्या से लड़े, लेकिन हार गए।