जौनपुर/ ग्राम डमरुआ में 19 व 17 वर्ष, प्रेम मे पागल लटके फासी के फंदे से, गांव में सनसनी

जौनपुर,डमरुआ/ प्रेम में पागल युवक व युवती लटके फासी के फंदे से, गांव में सनसनी

जौनपुर/ ग्राम डमरुआ में 19 व 17 वर्ष, प्रेम मे पागल लटके फासी के फंदे से, गांव में सनसनी

जौनपुर-जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के  डमरुआ ग्राम में प्रेम में डूबे युवक/युवती बबूल के पेड़ में फांसी लगाकर दी जान,
बता दे आपको

, सूरज बिन्द जिनकी उम्र 19 साल पिता का नाम अयोध्या प्रसाद बिन्द बताया जा रहा है, युवती जिसकी उम्र 17 साल बताया जा रहा है, ग्रामीण ने सुबह देखा , दोनों प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटकता दिखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी ,युवक और युवती दोनों  एक ही गांव के एक ही बिरादरी के थे, पुलिस ने मौके पर पहुँच कर दोनों  को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

 रिपोर्ट विजय प्रताप टाइम्स