संविदाकर्मी के करन्ट से मौत के बाद बिजली विभाग के अवर अभियन्ता समेत सात के विरुद्ध दर्ज होगा मुकदमा
संविदाकर्मी के करन्ट से मौत के बाद बिजली विभाग के अवर अभियन्ता समेत सात के विरुद्ध दर्ज होगा मुकदमा
अर्जुन ब्यूरो चीफ
जौनपुर
अम्बेडकरनगर लाइन बनाते समय हुए संविदाकर्मी के करन्ट लगने से मौत के मामले में सीजेएम ने अवर अभियन्ता एवं लाइनमैन समेत सात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश थानाध्यक्ष हंसवर को दिया है। मामला डेढ़ वर्ष पूर्व का है।हंसवर थाना क्षेत्र के एकडंगी सेमउर खानपुर निवासनी सुनीता पुत्र बंशराज ने सीजेएम की अदालत में दिए गए प्रार्थना पत्र में जमऊपुर निवासी लाइनमैन संदीप तिवारी, हरसम्हार निवासी कोमल यादव पुत्र वंशीलाल, बिजली उपकेन्द्र औझीपुर के अवर अभियन्ता रमेश कुमार तिवारी, बीईसीआईएल के सुपर वाइजर दुर्गेश कुमार सिंह, सहायक लाइनमैन एवं एसएसओ संदीप कुमार पुत्र जयराम यादव, मो. इकबाल सिद्दीकी पुत्र मो. शलीम तथा हनुमन्त यादव पुत्र रामचेत को विपक्षी बनाया।
