ज़िलाधिकारी ने अनियमितता में दोषी पाए जाने पर जे.ई. रोहन यादव को तात्कालिक प्रभाव से किया सस्पेंड

ज़िलाधिकारी ने अनियमितता में दोषी पाए जाने पर जे.ई. रोहन यादव को तात्कालिक प्रभाव से किया सस्पेंड

ज़िलाधिकारी ने अनियमितता में दोषी पाए जाने पर जे.ई. रोहन यादव को तात्कालिक प्रभाव से किया सस्पेंड

अर्जुन ब्यूरो चीफ

विजय प्रताप टाइम्स

जौनपुर

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मास्टर प्लान के जे.ई. रोहन यादव को अनिमियता के आरोप में तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया हैं। मिली खबरों के अनुसार मास्टर प्लान के जे. ई. रोहन यादव के खिलाफ कई दिन से शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिसको लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा स्पष्टीकरण भी मांगा गया था, जिसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा निलंबन की संस्तुति की गई थी, वही मुख्य नगर नियोजक लखनऊ द्वारा इस मामले में विभागीय कार्यवाही के भी निर्देश दिए गए हैं, जौनपुर शहर के विनियमित क्षेत्र में अनियमितता की शिकायतें काफी दिनों से प्राप्त हो रही थीं, जिला प्रशासन को मिल रही शिकायतों में मास्टर प्लान के जे.ई. के विरुद्ध अवैध वसूली के भी आरोप लगाए गए थे, उनके खिलाफ बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण में संलिप्तता की बात भी कही गई थी, इसके अलावा बिना अवकाश लिए जे. ई. रोहन यादव अक्सर अपने कार्यालय से गायब रहते थे।इसी मामले में उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया जौनपुर शहर के विनियमित क्षेत्र में अनियमितता की शिकायतों की जांच में प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने पर मास्टर प्लान के जे.ई. रोहन यादव के खिलाफ निलंबन की संस्तुति की गई है, विभागीय कार्यवाही एवं निलंबन की संस्तुति जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेश पर नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री द्वारा की गई है, उन्होंने इस आशय का पत्र नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग लखनऊ को भेज दिया है, सिटी मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री ने बताया कि जे.ई. के खिलाफ अनियमितता की शिकायतों की जांच में प्रथमदृष्टया दोषी पाया गया, मुख्य नगर नियोजक लखनऊ द्वारा निलंबन की संस्तुति को संज्ञान में दिया गया, रिपोर्ट के आधार पर जे.ई. रोहन यादव को निलंबित कर दिया गया है, इसके अलावा उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए हैं, स्पष्टीकरण में उनके द्वारा दिए गए जवाब संतोषजनक नहीं पाए गए थे, जिस कारण से निलंबन की कार्यवाही की गई है।