सूचना व प्रार्थना पत्र देने पर भी जौनपुर पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही।
सूचना व प्रार्थना पत्र देने पर भी जौनपुर पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही।
अपराधियों में नहीं है कोई कानून के राज का डर।
जी हाँ अगर आप यह सब सुन रहे हैं तो बिल्कुल ठीक सुन रहे हैं
विगत तीन हफ्ते से विजय प्रताप टाईम्स कि खबरों भरी वेब पोर्टल साईट पर लगातार कुछ अराजक तत्व अशलील वीडियो भेज रहे हैं मना करने के बावजूद उनकी हरकतों में इजाफा हो जाता है।
इस पूरे प्रकरण कि जानकारी प्रार्थनापत्र के माध्यम से एस पी सिटी संजय कुमार को दी गयी लेकिन इस शिकायत पर पिछले एक हफ्ते से कोई एक्शन नहीं लिया गया लिहाजा ये कि उन असामाजिक तत्वों कि शर्मनाक करतूतों से परेशान सिस्टम पर कार्यरत महिला पत्रकार ने फोन पर मिल रही मनचलों कि अशलील धमकियों से खौफ खाते हुए अपनी जॉब से किनारा कर लिया। इस पर भी मनबढ़ों कि करादानी थमने का नाम नहीं ले रही है जिससे कि वेबपोर्टल साईट के जरिये खबरों का संचार पूरी तरह से रोक दिया गया है अब देखने वाली बात यह है कि तीन दिन पहले प्राप्त लिखितसूचना के संदर्भ में जौनपुर पुलिस क्या रुख अख्तियार करती है जिससे कि इस घटना से पत्रकारिता का कार्य कर रहे पत्रकारो को राहत मिले। ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही हो और शिकायतकर्ताओ को इस घिनौने प्रकरण से निजात मिल सके।
विजय प्रताप टाइम्स
