25 हजार के इनामी अन्तराज्यीयीय लाली नोट तस्कर गैंग (FICN) के सदस्य को किया गिरफ्तार

25 हजार के इनामी अन्तराज्यीयीय लाली नोट तस्कर गैंग (FICN) के सदस्य को किया गिरफ्तार

25 हजार के इनामी अन्तराज्यीयीय लाली नोट   तस्कर गैंग (FICN) के सदस्य को किया गिरफ्तार

प्रयागराज। यूपी एटीएस द्वारा लगातार अपराधियों को दबोचने का काम कर रहीं हैं। मंगलवार को यूपी एटीएस की वाराणसी टीम के डिप्टी एसपी विपीन राय के नेतृत्व में अन्तरााज्यीयीय जाली नोट तस्कर गैंग (FICN) के 25 हजार रुपये के इनामी सदस्य को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है। जनपद मालदा, पश्चिम बंगाल निवासी दीपक मंडल को एक लाख के भारतीय जाली मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ़ थाना शाहगंज, प्रयागराज में मुकदमा दर्ज किया गया। एटीएस ने बताया कि जाली नोटों का तस्करी करने वाले गैंग के अन्य सदस्यों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।  एटीएस ने बताया कि अभियुक्त दीपक मंडल एवं इसका गैंग पाकिस्तान में छपे एवं भारत- बांग्लादेश बार्डर से सटे पश्चिम बंगाल के मालदा जनपद से तस्करी कर भारत के अलग-अलग राज्यों में जाली नोट पहुंचाने का कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि बरामद जाली मुद्रा को बड़ी चालाकी से वास्तविक नोटों की तरफ दिखने के लिए वाटर मार्क और आरबीआई पट्टी लगाकर छद्म रूप में प्रयोग किया जाता है। एटीएस ने बताया कि दीपक मंडल के खिलाफ प्रयागराज के थाना कीडगंज में गैंगस्टर सहित कई मुकदमा पंजीकृत है। अभियुक्त वांछित व 25 हजार रुपये का इनाम है। यूपी एटीएस को इस गैंग पर काफ़ी दिनों से नजर थी। शातिर दीपक मंडल प्रयागराज के शाहगंज थाना क्षेत्र में जाली नोटों की सप्लाई देने आया था।