रास्ता बना नाला,गाँव वाले हो रहे है परेशान लगायी सरकार से गुहार

रास्ता बना नाला,गाँव वाले हो रहे है परेशान लगायी सरकार से गुहार

रास्ता बना नाला,गाँव वाले हो रहे है परेशान लगायी सरकार से गुहार

आजमगढ़- आये दिन चलाया जा रहा है ड़ेंगो मलेरिया अभियान लेकिन गाँव वाले हो रहे है परेशान क्या इस गाँव में नहीं होगा ड़ेंगो मलेरिया जैसी बीमारी ये सोचने की बात है ऐसा ही मामला आया सामने जो कि उत्तर प्रदेश जिला आजमगढ़ ब्लॉक ठेकमा तहसील लालगंज ग्राम सिद्धिपुर पोस्ट मुजफ्फरपुर ग्राम सभा ताजपुर का है मामला जिस पे सरकार की नज़र नहीं जा रही है और ग्राम प्रधान खिलाफ गांव वाले लोगों को कहना है कि चाहे ठंडी हो या गर्मी या बारिश हमारे यहां रोड पर पानी 24 घंटा बहाया जाता है ना ही नाली की व्यवस्था है ना ही पानी निकालने का रास्ता प्रधान जी को गांव वाले कहते हैं तो प्रधान जी कहते हैं आप लोग हमें वोट नहीं दिए हैं इसीलिए आप लोग पानी में जाए या नाला वह मुझ से कोई लेना-देना नहीं गांव के लोगों ने जब अपनी समस्या मीडिया के माध्यम से बताना चाहा की साहब आने और जाने में बड़ी तकलीफ होती है पूरे गांव वालों मिलकर सब प्रधान जी को बोले प्रधान जी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं हम चाहेंगे कि हमारी आवाज सरकार तक पहुंचे दलित बस्ती में समस्या का समाधान हो जाए सरकार से हम यही उम्मीद करेंगे हमारे गांव में जांच करवा लें उसके बाद समस्या का समाधान हो जाए ग्राम प्रधान का नाम अशोक कुमार है माननीय मुख्यमंत्री जी माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है कि जल्द से जल्द जांच कराएं