करंट से झोपड़ी मे लगी आग, आशियाना जलकर हुआ राख
करंट से झोपड़ी मे लगी आग, आशियाना जलकर हुआ राख
यह घटना मझंवा विधानसभा के ग्राम सिकरी,पोस्ट पहाड़ा, थाना पड़री, जिला मिर्जापुर, के बिंद बस्ती में शिव लाल बिंद पुत्र स्वर्गीय शुक्रराचंद्र के घर में शनिवार की दोपहर करंट की चपेट में आने से उनकी झोपड़ी में लगी आग उसी झोपड़ी में शिवलाल बिंद अपने पूरे परिवार के साथ अपना जीवन यापन करते थे झोपड़ी में आग लगने से उनका सारा अनाज कपड़ा जलकर राख हो गया जिसमें 2 बोरी अरहर,तीन बोरी सरसों,दो बोरी चावल, 20 बोरी गेहूं, 80,000 रु.नगदी और दो कालीन तथा सारे कपड़े एवं चारपाई, कुर्सी, मेज, तथा अन्य सामान भी जलकर राख हो गए, ग्रामीणों ने दौड़ कर आग पर काबू किया तब तक झोपड़ी तथा सामान सारा जलकर राख हो चुका था जिसमें शिव लाल बिंद का भारी नुकसान हुआ और उनके पास खाने और रहने के लिए कोई चारा एवं रास्ता नहीं है शिवलाल बिंद गरीब भी है इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी ना कोई डीएम ना एसडीएम और ना ही कोई अधिकारी अभी पहुंचा है, अभी तक केवल मझवा विधानसभा के होनहार एवं ईमानदार विधायक विनोद कुमार बिंद पहुंच कर उच्च अधिकारियों से मुआवजा दिलाने की बात की अतः उच्च अधिकारियों से विनम्र निवेदन है कि गरीब शिव लाल बिंद को मुआवजा दिलाने की कृपा करें
