सेंट पैट्रिक स्कूल की जांच में प्रधानाचार्य को नोटिस,बैनामे की जमीन पर किये गये निर्माण के सम्बंध में
सेंट पैट्रिक स्कूल की जांच में प्रधानाचार्य को नोटिस,बैनामे की जमीन पर किये गये निर्माण के सम्बंध में
जौनपुर। शहर के मोहल्ला चाचकपुर शहरी पचहटिया में स्थित सेंट पैट्रिक स्कूल का बिना बैनामे की जमीन पर किये गये निर्माण के सम्बंध में शिकायत कर्ता के आवेदन पत्र को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करते हुए नगर मजिस्ट्रेट ने स्कूल के प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर विद्यालय संचालन, भौमिक अधिकार तथा विद्यालय भूमि पर मालिकाना हक से स्म्बन्धित अभिलेख के साथ उपस्थित होने का आदेश जारी किया। इस पर विद्यालय की ओर से प्रार्थना देकर दो सप्ताह में उक्त कागजात को प्रस्तुत करने का निवेदन किया गया तो उन्हे उक्त अवधि की मोहलत प्रदान की गयी है। उक्त ओदश से विद्यालय प्रबन्धन में खलबली मच गयी है। ज्ञात हो कि सिटी मजिस्ट्रेट के यहां शिकायत किये जाने पर सम्बन्धित लेखपाल ने अपनी आख्या में उक्त स्कूल के आराजी नम्बर 8,7,6 कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा कर बना लिये जाने का उल्लेख है। इसमें ग्राम पचहटिया के चकमार्ग व खेल के मैदान पर कब्जा करना तथा खतौनी में स्कूल के नाम से कोई भूमि दर्ज न होना भी बताया गया है। कहा गया है कि इसके बावजूद मान्यता प्राप्त कर स्कूल का संचालन किया जा रहा है। आप को बता दे की बीते 25 अप्रैल को नगर मजिस्ट्रेट के यहां शिकायताकर्ता द्वारा पूरे प्रकरण की जांच कराकर उचित कार्यवाही करने की मांग किया था। इसके पहले उपजिलाधिकारी के यहां की गयी शिकायत पर लेखपाल ने जांच कर आरोप को सही बताते हुए स्कूल भवन अवैध ठहराते हुए नगर पालिका को पत्र लिखकर ध्वस्तीकरण कराने का अनुरोध किया था। अब देखना है की कब्रिस्तान ,चक मार्ग और खेल के मैदान पर अवैध कब्जा कर चलाये जा रहे सेंट पैट्रिक स्कूल पर प्रदेश सरकार के उस आदेश का पालन प्रशासन कराता है जिसमें सरकारी और गैर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने के मामलों में भवन निर्माण पर बुलडोजर चलवा कर ध्वस्त कराया जा रहा है।
