धर्मापुर में जबरदस्त हुआ चाकूबाजी, मामला गंभीर गुस्साए युवकों ने लाठी-डंडे से आने जाने वाले गाड़ियों को कर रहे छतिग्रस्त

धर्मापुर में जबरदस्त हुआ चाकूबाजी, मामला गंभीर गुस्साए युवकों ने लाठी-डंडे से आने जाने वाले गाड़ियों को कर रहे छतिग्रस्त

धर्मापुर में जबरदस्त हुआ चाकूबाजी, मामला गंभीर गुस्साए युवकों ने लाठी-डंडे से आने जाने वाले गाड़ियों को कर रहे छतिग्रस्त

चाकू लगने वाले छात्र की मौत के बाद गुस्साए युवकों ने प्रसाद तिराहे पर आने व जाने वाले गाड़ियों को लाठियों से छतिग्रस्त करते नजर आए, मामला पूरी तरह से गंभीर हो गई है

जौनपुर । थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित धर्मापुर बाजार के पास आज सायंकाल कानून की धज्जियां उड़ाते हुए दबंग बदमाशो ने खुले आम चाकू बाजी करते हुए एक पहलवान को मौत की नींद सुला दिया है । घटना को अंजाम देने के पश्चात हमलावर फरार हो गये अब पुलिस अंधेरे में लीक पीटते हुए विधिक कार्यवाई में जुट गयी है । मिली खबर के अनुसार धर्मापुर बाजार के पास स्थित राजेपुर गांव में अखाड़ा पर पहलवानो के दौड़ आदि को लेकर कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था । उसी रंजिश को लेकर आज सायंकाल बादल यादव निवासी धर्मापुर ठकुरची थाना क्षेत्र गौराबादशाहपुर का पहलवान अपने साथी अंकित यादव निवासी ग्राम उत्तरगांवा थाना क्षेत्र जफराबाद के साथ दोड़ लगा कर वापस अपने घर को लौट रहे थे । तभी रास्ते में चाकू से लैस बदमाशो ने हमला कर दिया और बादल नामक पहलवान को इतना चाकू घोपा कि अस्पताल पहुंचने के बाद उसकी मौत हो गयी । जबकि अंकित जिला अस्पताल में जीवन मौत के बीच संघर्ष रत है घटना की सूचना पर थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण करने के विधिक कार्यवाई तो कर रहे थे लेकिन हत्यारे बदमाशो को पकड़ने में असफल रहे है । जन चर्चा है कि हमलावरों में एक नाम गोलू सिंह नामक बदमाश का नाम प्रकाश में आया । इस हत्या काण्ड के बाद क्षेत्र में जातीय संघर्ष की संम्भावना नजर आ रही है । मृतक पहलवान यादव है और हत्यारे क्षत्रिय बताये जा रहे है । इसलिए यादव बनाम क्षत्रिय संघर्ष की स्थिति नजर आ रही है । जो भी हो तनाव बरकरार है पुलिस को पहरा इलाके में लग गया है ।

गुस्साए युवकों ने आने जाने वाले गाड़ियों को लाठी द्वारा कर रहे हैं क्षतिग्रस्त मामला पूरी तरीके से गंभीर हो चुकी है