वाहन चेकिंग के दौरान फर्जी IAS अधिकारी नीली बत्ती समेत गिरफ्तार
वाहन चेकिंग के दौरान फर्जी IAS अधिकारी नीली बत्ती समेत गिरफ्तार
फर्जीआई.ए.एस.अधिकारी लाल नीली बत्ती लगी सुजुकी एस-क्रास गाड़ी,लेपटाप,आई-पैड , तीन अदद मोबाईल फोन व 6 अदद एटीएम कार्ड, एक अदद पिस्टलनुमा लाईटर व नगदी रूपयो के साथ गिरफ्तार।
जौनपुर/वाहन चेकिंग अभियान और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 संजय कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में कोतवाली जौनपुर पुलिस ,SOG व सर्विलांस टीम द्वारा आज वृहस्पतिवार को रसूला बाद तिराहा पर संदिग्ध व्यक्तियो वाहनो की चेकिंग के दौरान चौकियाधाम की तरफ से आ रही लाल- नीली बत्ती लगी एस-क्रास गाड़ी नं0 UP-32-BG-6626 को ससम्मान व मर्यादित ढंग से रोकने पर वाहन चालक द्वारा स्वयं को ACS HOME का रिस्तेदार बताते हुए पुलिस को अपने प्रभाव मे लेना चाहा