मड़हा मे लगी आग हजारों का सामान जलकर हुआ राख...

मड़हा मे लगी आग हजारों का सामान जलकर हुआ राख...

मड़हा मे लगी आग हजारों का सामान जलकर हुआ राख...

ग्राम सभा शादीपुर ब्लॉक सिरकोनी जफराबाद विधानसभा जौनपुर भोलानाथ राजभर के 21/3 / 2022 बीती रात को सोते समय मड़हा में आग लग गई जिससे घर का पूरा सामग्री रजाई गद्दा कपड़ा 3 बोरा गेहूं 1 बोरा चावल दो बोरा सरसों पूरी तरह जलकर राख हो गया 

बता दे अपको बच्चों और जानवर बचाने में भोलानाथ राजभर का भी अंग झुलस गया शोरगुल होने पर ग्रामीण लोगों ने प्रयास कर किसी तरह आग पर काबू पाया

 मौके पर दर्जनभर समर्थको के साथ हरीलाल राजभर प्रदेश सचिव युवा मंच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गरीब समाज सेवा समिति ने पहुंचकर संबंधित विभाग में फोन कर अवगत कराया 

तथा गरीब पीड़ित मजदूर भोलानाथ राजभर के परिवार को तत्काल उचित मुआवजा तथा आवास के लिए अपील किया

मंगल राजभर, प्रदीप राजभर, अमित यादव, राजू राजभर, नीरज राजभर, कन्हैया राजभर ,पप्पू राजभर, आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे