कश्मीर फाइल्स’ रिलीज़ होने का कारण बताए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

कश्मीर फाइल्स’ रिलीज़ होने का कारण बताए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

कश्मीर फाइल्स’ रिलीज़ होने का कारण बताए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

आज़मगढ़/समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कश्मीर फाइल्स  फिल्म और विधानसभा चुनाव को लेकर बयान दिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव में हुई धांधली पर बहस ही न हो इसलिए फिल्म कश्मीर फाइल्स लाई गई है. अचानक अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ पहुंचे अखिलेश ने विधायक और पूर्व मंत्री दुर्गा यादव के आवास पर मीडिया से बातचीत की. अखिलेश ने यह भी कहा कि कश्मीर फाइल्स से होने वाली कमाई से कश्मीरी विस्थापितों के लिए काम होना चाहिए. इसके लिए 25 लोगों की कमेटी बनाई जाए. कमेटी तय करे कि जो पैसा इकट्ठा हो रहा है वह कैसे खर्च हो. सरकार को भी आगे आना चाहिए. पूरा पैसा प्रधानमंत्री फंड में न चला जाए. अलग-अलग जगह रह रहे लोगों से बातचीत कर उनके ऊपर पैसा खर्च होना चाहिए.अखिलेश ने विधानसभा चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि एमएलसी चुनाव पर भी हमें प्रशासन से लड़ना होगा. अखिलेश ने कहा कि मुरादाबाद में 1 लाख 47 हजार वोट पाने वाले की काउंटिंग ढाई घंटे रोक दी गई. भाजपा हमें पीछे करना चाहती थी, लेकिन जनता ने हमारा सम्मान बढ़ाया है. हमारी नीतियों को समर्थन दिया है. सरकार भले नहीं बनी, लेकिन हमारी सीट और वोट फीसद बढ़ा है. ईवीएम पर बहस नहीं, लेकिन कई जगह काउंटिंग रोकी गई और हमारे प्रत्याशी को हराया गया. वाराणसी दक्षिण की सीट पर कुछ ऐसा ही हुआ. 20 राउंड तक हम जीत रहे थे, लेकिन 25वें राउंड में 10 हजार वोटों से हरा दिया गया. इसका आडियो, वीडियो भी जारी हुआ.