65 भेड़ सहित चरवा की मौत

65 भेड़ सहित चरवा की मौत

65 भेड़ सहित चरवा की मौत

क्षेत्र के डोभी स्टेशन के पास देवलासपुर गांव के समीप और प्रखंड जौनपुर रेलखंड पर दोपहर 1:30 छपरा सूरत ट्रेन से कटकर 65 भेड़ों सहित चरवाहा शिवपूजन पाल की दर्दनाक मौत हो गई शोर-शराबा सुन जुटे ग्रामीणों ने जीआरपी एवं चंदवक पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक चरवाहे के शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुटी इस मौके पर थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह सी.ओ केराकत गौरव शर्मा उप जिलाधिकारी माजं अख्तर सहित अन्य लोग रहे मौजूद थे।

सुनील कुमार यादव
विजय प्रताप टाइम्स
चंदवक जौनपुर