लखनऊ के बड़े बिल्डर अमरावती ग्रुप पर आयकर की छापेमारी
लखनऊ के बड़े बिल्डर अमरावती ग्रुप पर आयकर की छापेमारी
जौनपुर। लखनऊ, उत्तर प्रदेश के बड़े बिल्डर अमरावती ग्रुप और ऑटो मूवर्स के ठिकानों पर इनकम टैक्स ने बुधवार क
छापामारी की है। ग्रुप के मालिकों के गोमतीनगर स्थित घर पर इनकम टैक्स की पांच टीमें दस्तावेज खंगाल रही हैं।
लखनऊ में अमरावती ग्रुप के कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। वहीं इनकम टैक्स की दो टीमें ऑटो मूवर्स वाले तलवार ब्रदर्स के घ
पर भी पहुंची हैं। तलवार ब्रदर्स के पास महिंद्रा की फ्रेंचाइजी है। इतना ही नहीं तलवार परिवार लखनऊ में कई बड़े शो रू
चलाते हैं।
