आजमगढ़ स्टेशन को बम से उड़ाने की मिली धमकी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस

आजमगढ़ स्टेशन को बम से उड़ाने की मिली धमकी

आजमगढ़ स्टेशन को बम से उड़ाने की मिली धमकी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस

 उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यूपी पुलिस के डायल 112 पर फोन कर यह धमकी मिली है। जिसके बाद पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई। रेलवे परिसर में सुरक्षा-व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया। रेलवे परिसर में दिखने वाले सभी संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु की जांच की जा रही है। आरपीएफ, जीआरपी और सिधारी थाने की पुलिस चारों ओर पैनी नजर बनाए हुए हैं।

आजमगढ़ रेलवे स्टेशन को बस में उड़ाने को मिली धमकी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी पुलिस के डायल 112 पर किसी ने फोन कर आजमगढ़ स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी है। पुलिस ने इसकी सूचना आमगजढ़ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रेल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। रेलवे स्टेशन पर सभी आने वाले लोगों के बैग को मेटल डिटेक्टर से चेक किया जा रहा है।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात।

आजमगढ़ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद ही यहां की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। स्टेशन के आस पास सभी जगहों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। सभी आने जाने वाले व्यक्ति की जांच की जा रही है।

लखनऊ में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी।

आपको बताते चलें इसी साल लखनऊ में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार भी किया था। पुलिस को लखनऊ एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी की सूचना यूपी 112 नंबर पर मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से धमकी देने वाले का पता लगाया। इसके बाद धमकी देने वाले को हिरासत में लिया था। जिसमें पता चला कि धमकी देने वाला युवक विक्षिप्त है।