बगैर लाइसेंस के लगती है पटाखे की दुकानें.फायर सर्विस भी किसी दुकानदार के पास नही

बगैर लाइसेंस के लगती है पटाखे की दुकानें.फायर सर्विस भी किसी दुकानदार के पास नही

बगैर लाइसेंस के लगती है पटाखे की दुकानें.फायर सर्विस भी किसी दुकानदार के पास नही

चंदवक जौनपुर..

स्थानीय बाजार में चार पटाखों के लाइसेंसी दुकानों के अलावा लगभर आधा दर्जन पटाखे की दुकान अवैध तरीके से लगतीं है जिसकी चर्चा निरंतर होती रहती है इतना ही नही बीते दीपावली  के समय ठीक चौराहे पर पटाखे की दुकान लगी तो दबंग दुकानदार कुछ  स्थानीय पत्रकारों से भी उलझ गए।
 इस मामले में थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह से पूछा गया तो कहे कि चार लाइसेंसी दुकाने ही लगेंगी वो भी कस्बे के बाहर अन्य बगैर लाइसेंसी दुकानों पर कार्यवाई की जाएगी।
 प्रशासन के निर्देशानुसार रामलीला मैदान के आवासीय क्षेत्र में दुकाने तो लगती है लेकिन आपात काल फायर सर्विस की ब्यवस्था किसी दुकानदार के पास नही है। जिसे प्रशासन ने भी ध्यान देना उचित नही समझा।