जल जीवन मिशन की जिले में किए गए कार्यो का हुआ निरीक्षण

जल जीवन मिशन की जिले में किए गए कार्यो का हुआ निरीक्षण

जल जीवन मिशन की जिले में किए गए कार्यो का हुआ निरीक्षण

जौनपुर नेशनल जल जीवन मिशन  की टीम ने जिले में चल रहें जल जीवन मिशन के कार्यो की प्रगति का निरीक्षण किया गया|  टीम के सदस्यों ने गावों में चौपाल लगाकर जल जीवन मिशन के कार्यो के बारे में ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की और जनपदवासियों को शुध्द पेयजल  उपलब्ध कराये जाने के लिए सरकार की अति महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अन्तर्गतजिले में निर्मित ग्राम पाइप पेयजल योजना छितौना, हिसामपुर, बक्तरामपुर, छातीपुर, मकरा, नेवादा, आरा, अम्बरपुर राघोपुर, कारो, वारीगाव, तरियारी, काकोपुर, सरौनी, पूरबपट् सहित 16 गावों का टीम ने निरीक्षण किया, और वहाँ के ग्रामीणों से पेयजल योजना के बारे में बिस्तार से जानकारी दी| टीम के विशेषज्ञय डा. जय भगवान एवं जगजित सिंह सोठी नेशनल वाश एक्सपर्ट  की तरफ से  सर्वप्रथम ग्राम पंचायत  प्रधान, ग्रामीण, आंगनवाड़ी, पानी समिति की महिलाओं से शुध्द पेयजल के सम्बन्ध में चर्चा की तथा जल समिति के सदस्य एवं एफ टी के जाच हेतु सदस्य की महिलाओं के साथ ग्राम में जलस्रोत  की जानकारी दी तथा अपने समक्ष जल नमुनो का परिक्षण कराया। टीम विशेषज्ञ के साथ अधिसाशी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, जल निगम ग्रामीण, आइ एस. ए. टीपी आई के लोग उपस्थित रहे|