सीओ ने फोर्स के साथ धर्मापुर बाजार में किया फ्लैग मार्च

सीओ ने फोर्स के साथ धर्मापुर बाजार में किया फ्लैग मार्च

सीओ ने फोर्स के साथ धर्मापुर बाजार में किया फ्लैग मार्च

धर्मापुर/जौनपुर, अपराधियों की सटीक पहचान करने के लिए तथा अपराध की रोकथाम करने के लिए व्यापारियों को अपने संस्थानों में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को चुस्त-दुरुस्त रखना चाहिए तथा समय-समय पर उसकी जांच करवाते रहना चाहिए। जिन संस्थानों में अभी तक सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है, वह भी अपने संस्थान में सीसीटीवी कैमरा लगवा ले। उक्त बातें धर्मापुर बाजार में रूट मार्च के दौरान बीती रात सीओ केराकत गौरव शर्मा ने व्यापारियों से कहीं। प्रसाद तिराहे से लेकर धर्मापुर बाजार तक सीओ गौरव शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल ने रूट मार्च किया तथा व्यापारियों को आश्वस्त किया कि वह निर्भय होकर अपना व्यापार करें। पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए हर कदम पर मुस्तैद रहेगी।