सावन के दूसरे सोमवार पर रिकार्ड लाखों की भीड़ ने किया बाबा का दर्शन, बैरिकेडिंग तक धराशाई हो गई..
सावन के दूसरे सोमवार पर रिकार्ड लाखों की भीड़ ने किया बाबा का दर्शन, बैरिकेडिंग तक धराशाई हो गई..
वाराणसी। सावन के दूसरे सोमवार पर काशी में भक्तों का मानो हुजूम बाबा दरबार में उमड़ पड़ा हो। दोपहर एक बजे तक करीब चार लाख लोग बाबा दरबार में दर्शन पूजन कर चुके थे।
बाबा दरबार में आस्था का यह पहला सावन है जहां शाम होते होते भक्तों का आंकड़ा करीब छह लाख के पास जा पहुंचा है। कारिडोर बनने के बाद सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा दरबार में आस्थावानों का आंकड़ा रिकार्ड तोड़ चुका है, माना जा रहा है कि आने वाले अन्य सावन के सोमवार के मौके पर यह आंकड़ा और भी दुरुस्त हो जाए। दोपहर तीन बजे तक बाबा दरबार में 4लाख 75 हजार लोग दर्शन पूजन कर चुके थे!
