जौनपुर/ शौचालय निर्माण को रोकने गई दो बहनों को उतारा मौत के घाट
जौनपुर/ शौचालय निर्माण को रोकने गई दो बहनों को उतारा मौत के घाट
जौनपुर/ शौचालय निर्माण को रोकने गई दो बहनों को सुलाया मौत की नीद
दो भाइयों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर यह घटना बताई जा रही है
यह घटना जौनपुर के सिकरारा थाना क्षेत्र के कुकरियावा गांव का है
जहां गुरुवार को शौचालय का काम रोकने गई दो बहने पूर्णिमा और अंतिमा जिनकी उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है जिसपर धारदार हथियार जैसे फरसे से हमला कर दिया
जिससे दोनों बहने खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी
दोनो घायल युवतीयों को तत्काल जिला अस्पताल भेज दिया गया वहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया
इस घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त हो गया है
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस नामजद किए गए दो लोगों को अपने हिरासत में लेकर 302 हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है
रिपोर्ट विजय प्रताप टाइम्स
