जौनपुर/ पंचायत भवन पर चौपाल कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
जौनपुर/ पंचायत भवन पर चौपाल कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
संवाददाता कृष्ण कुमार तिवारी
जिला जौनपुर विकास खण्ड सुजानगंज तहसील मछली शहर गांव थलोई पोस्ट भिखारीपुर कला में पंचायत भवन पर चौपाल लगाकर बी. डी. ओ. सुजानगंज व खण्ड विकास अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय और कृषि अधिकारी द्वारा जनता की फरियाद सुने और ग्राम थलोई भिखारीपुर कला में अनेक समस्याएं थी जिसका निस्तारण पारितोषिक लेकर ग्राम सदस्यों द्वारा किया जा रहा था।आज दिनांक 17-2-23को खण्ड विकास अधिकारी महोदय जी द्वारा चौपाल लगाकर जनता को निर्देश दिए की किसी प्रकार की कोई शुल्क नहीं देना है।है सरकार की योजना है की मौके पर ही पहुंच कर गांव की समस्यायों को गांव में ही निस्तारण किया जाए।
मिडिया कृष्ण कुमार तिवारी ने जब जनता से बात किए तो पता चला की चार बार से ज्यादा कभी पी एम किसान सम्मान निधि में खतौनी फीडिंग कराने के नाम पर, विधवा पेंशन योजना, वृद्धा पेंशन योजना लागू करने के नाम पर पारितोषिक लिया गया किन्तु समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जिसके जिम्मेदार नागरिकों द्वारा ग्राम प्रधान थलोई को बताया गया।जिसपर विजय प्रताप टाइम्स न्यूज के संवाददाता कृष्ण कुमार तिवारी जी से इन बातों के लिए विकास खण्ड अधिकारी सुजानगंज ने ग्राम प्रधान थलोई अमरबहादुर गौतम पर नाराजगी जताई और आश्वासन दिया की ऐसी कोई समस्याएं हैं । दोसी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।
इस प्रकार सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार चौपाल कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
